पटना: बिहार में लाख कोशिशों के बाद भी साइबर अपराधी लगातार ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में अक्सर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाना साथ-साथ पैसे ठगने का काम किया जाता रहा है. अब बिहार में एडीजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी उनके दोस्तों से पैसा मांगने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें-Bihar Cyber Crime : साइबर सेंटर पर कॉल अटेंड करने के मामले में बिहार नंबर वन, हर घंटे हो रही 100 ठगी
एडीजी के दोस्तों से पैसा की मांग: बता दें कि पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी बच्चू सिंह मीणा का फर्जी अकाउंट फेसबुक पर बना लिया गया है. साथ-साथ उनकी तस्वीर भी प्रोफाइल में लगा दी गई है. अब साइबर अपराधी उनके दोस्तों से मैसेज भेज कर पैसा मांगने का काम कर रहे हैं. इस बात की जानकारी बच्चू सिंह मीणा को लगी तब उन्होंने अपने ओरिजिनल फेसबुक अकाउंट पर साइबर अपराधियों की करतूत की जानकारी दी.
क्या कहते हैं एडीजी: बच्चू सिंह मीणा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि साइबर अपराधियों के द्वारा मेरे फेसबुक का फर्जी अकाउंट बना लिया गया है. मेरी तस्वीर भी उस पर लगा दी गई है. सभी को मैसेज भेज कर पैसा मांगने का काम कर रहे हैं. इसलिए सभी दोस्तों से आग्रह है कि इस मैसेज पर ध्यान ना दें और ना ही किसी को पैसे भेजें.
"मेरा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. जिससे साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देने का काम कर रहे हैं. मेरे फर्जी अकाउंट से फेसबुक पर दोस्तों को मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही है. इसकी सूचना साइबर सेल को दे दी गई है."-बच्चू सिंह मीणा, एडीजी, बिहार
पहली भी हुई ऐसी घटना: आगे उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है. साइबर सेल इसकी जांच में भी जुड़ा हुआ है. हालांकि पहले भी तीन-चार बार इनका फर्जी अकाउंट बनाकर ऐसी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. फिर अपराधी एडीजी बच्चू सिंह मीणा का फर्जी अकाउंट बनाकर उनके मित्रों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे थे. इसको लेकर लगातार साइबर सेल इसकी जांच में जुटी हुई है.