पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या मामले में सोमवार को डीएसपी कार्यालय का घेराव किया गया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मृतक के परिजनों ने निर्मम तरीके की हत्या कर तालाब में शव को फेंक देने का आरोप लगाकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज सैकड़ों लोग डीएसपी कार्यालय का घेराव किया. लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए न्याय की मांग की. एएसपी शुभम आर्य ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें :पटना: विद्यालय सचिव के पति पर FIR के विरोध में महिलाओं ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
मसौढ़ी में डीएसपी कार्यालय का घेराव: मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई संतोषजनक नहीं है. चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है, लेकिन पुलिस अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की. मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में मृतक के परिजनों ने कहा है कि उस लड़की को भी बुलाकर पूछताछ की जाए. आरोपियों ने रोहित राज की निर्मम हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया है. हमें न्याय चाहिए.
"युवक की निर्मम हत्या कर तालाब में फेंक दिया. आरोपियों के खिलाफ थाने में आवेदन देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हमें न्याय चाहिए. पुलिस मामले को रफादफा करने की कोशिश कर रही है."- कल्पना कुमारी, मृतक के परिजन
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या: आक्रोशित परिजनों ने बताया कि मृत रोहित कुमार आरोपी के भांजी के साथ पढ़ाई करता था. घटना के एक दिन पहले ही लड़की के द्वारा फोनकर उसे बुलाया गया था. एसएमएस को पुलिस गंभीरता पूर्वक नहीं देख रही है. बता दें कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के उस्मान चक गांव में बीते 4 दिन पहले एक तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया था.
"जल्द ही गहन जांच के बाद उन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बहरहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है."- शुभम आर्य एएसपी, मसौढ़ी