पटना: राजधानी पटना में शराब पार्टी मनाना अब आम हो गया है. ताजा मामला दानापुर के आरपीएस मोड़ के पास का है. जहां पुलिस ने चार युवकों को शराब पार्टी और बर्थडे पार्टी करते हुए होटल से गिरफ्तार किया. जिसमें से एक युवक शराब का सेवन नहीं किया था, तो उसे छोड़कर तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढें- पटना में 'हॉट मस्ती'! 7 लड़के... 3 लड़कियां... एक पिस्टल और बर्थडे के बहाने आधी रात में शराब पार्टी
होटल के कमरे में चल रही थी शराब पार्टी: दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड स्थित सिल्क प्रिमियर होटल के कमरा संख्या 506 में शराब के नशे में हंगामा करते हुए चार युवक को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि एक युवक को छोड दिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पेठिया बाजार निवासी और आलू व्यवसायी अर्जुन सिंह के पुत्र मनीष कुमार और सुनील केसरी के पुत्र अनिकेत उर्फ सोनू, कटिहार के प्रणापुर निवासी प्रशांत को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने छापेमारी कर तीन को किया गिरफ्तार: बताया जाता है कि होटल के कमरा संख्या 506 में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान कमरे से चार युवक और दो युवती को हिरासत में लिया गया. जिसमें तीन युवक शराब के नशे में थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद दो युवती और एक युवक को छोड़ दिया. वहीं, तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया.
"बीती रात आरपीएस मोड स्थित होटल के मैनेजर ने सूचना दिया कि शराब के नशे में युवकों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक युवक शराब का सेवन नहीं किया था तो उसे छोड दिया गया. जबकि तीन युवक को शराब के नशे और हंगामा करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- सम्राट दीपक, दानापुर थानाध्यक्ष