पटना: बिहार के पटना में नौबतपुर में जिले का कुख्यात अपराधी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करके अपराधियों ने मृतक के शव को गांव में ही फेंक दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक्सयूवी कार को बरामद किया और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime : पटना में युवक की हत्या, महावीर कैंसर अस्पताल के पास खून से लथपथ मिला शव
अपराधी जटहा सिंह की हत्याः घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर काफी लोगों की भीड़ इक्ट्ठा है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर से पुलिस ने एक एसयूवी कार भी बरामद किया है, जिसके अंदर काफी सारा खून लगा हुआ है. बता दें की मृतक जटहा सिंह के ऊपर पटना जिले के नौबतपुर के अलावा अन्य कई थानों में हत्या, रंगदारी के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हत्या का कारण स्पष्ट नहींः पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि किसी अपराधी गिरोह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें की जटहा सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता था. नौबतपुर बाज़ार के कारोबारियों में जटहा का भय व्याप्त था. वो जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूली करता था और जो नहीं देते थे, उसका विरोध करता था. पूरा मामला पुलिस की जांच में स्पष्ट होगा. अब तक परिजनों ने भी पुलिस के सामने कुछ नहीं बोला है.
जन्मदिन की पार्टी में गया था जटहाः जानकारी के अनुसार बीते रात नौबतपुर के चेसी गांव में किसी के जन्मदिन पार्टी के लिए जटहा को घर से बुलाया गया था. बाद में उसकी हत्या कर उसके शव को उसके गांव शेखपुरा में फेंक दिया गया. वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया की पटना जिले का कुख्यात अपराधी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है.
"कुख्यात अपराधी था जटहा सिंह उसकी हत्या कर दी गई है. गांव में पुलिस की टीम लगी हुई है. हंगामा को बढ़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई है घटना स्थल से पुलिस ने एक एक्सयूवी कर को भी बरामद किया है उसकी भी जांच की जा रही है"- प्रशांत कुमार भारद्वाज, थानाध्यक्ष