ETV Bharat / state

Patna Crime News: गांधी मैदान पुलिस ने हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र से मिला था इनपुट - पटना क्राइम न्यूज

राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में 4 वर्षों से छुपकर रह रहे जाली नोट के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीकानेर का रहनेवाला है. महाराष्ट्र की पुलिस उसे गिरफ्तार करके साथ ले गयी. पढ़ें, पूरी खबर.

Patna Crime News
Patna Crime News
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:45 PM IST

पटना में हवाला कारोबारी गिरफ्तार.

पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से महाराष्ट्र पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान बीकानेर निवासी कन्हैया लाल शर्मा के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि वह तीन-चार वर्षों से इस धंधे में लिप्त था. वह जाली नोट का भी काम करता था. पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

"नागपुर पुलिस आई थी. सालिमपुर आरा में तीन-चार वर्षों से छुपकर रह रहे हवाला कारोबारी कन्हैया लाल शर्मा को गिरफ्तार करके ले गई है. उसके पास से 1 लाख 38 हजार रुपये तथा तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: ट्रेन के शौचालय में छुपा कर रखी थी शराब, यात्री ने बाथरूम जाने की जिद की तो पीटा फिर कर लिया अगवा

कैसे पकड़ में आयाः सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने जाली नोट के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 30 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट भी बरामद किए गए थे. पूछताछ में उसने बीकानेर निवासी कन्हैयालाल का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर ही महाराष्ट्र पुलिस कन्हैया को गिरफ्तार करने पटना पहुंची.

नागपुर ले जाने की तैयारीः मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया. जाली नोट के धंधेबाजों से मिली जानकारी को गांधी मैदान पुलिस से साझा किया गया. जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. कन्हैयालाल को दबोच लिया गया. महाराष्ट्र पुलिस उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नागपुर चली गयी है.

दो महीना पहले किया था गिरफ्तारः नागपुर पुलिस ने जिन दो अपराधियों की निशानदेही पर कन्हैया को गिरफ्तार किया है उसे 6 महीना पहले ही गिरफ्तार किया था. उसी मामले में इसे भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में 3 से 4 वर्षों से छुप कर रह रहा था. यहां भी वह हवाला का काम कर रहा था.

पटना में हवाला कारोबारी गिरफ्तार.

पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से महाराष्ट्र पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान बीकानेर निवासी कन्हैया लाल शर्मा के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि वह तीन-चार वर्षों से इस धंधे में लिप्त था. वह जाली नोट का भी काम करता था. पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

"नागपुर पुलिस आई थी. सालिमपुर आरा में तीन-चार वर्षों से छुपकर रह रहे हवाला कारोबारी कन्हैया लाल शर्मा को गिरफ्तार करके ले गई है. उसके पास से 1 लाख 38 हजार रुपये तथा तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: ट्रेन के शौचालय में छुपा कर रखी थी शराब, यात्री ने बाथरूम जाने की जिद की तो पीटा फिर कर लिया अगवा

कैसे पकड़ में आयाः सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने जाली नोट के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 30 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट भी बरामद किए गए थे. पूछताछ में उसने बीकानेर निवासी कन्हैयालाल का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर ही महाराष्ट्र पुलिस कन्हैया को गिरफ्तार करने पटना पहुंची.

नागपुर ले जाने की तैयारीः मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया. जाली नोट के धंधेबाजों से मिली जानकारी को गांधी मैदान पुलिस से साझा किया गया. जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. कन्हैयालाल को दबोच लिया गया. महाराष्ट्र पुलिस उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नागपुर चली गयी है.

दो महीना पहले किया था गिरफ्तारः नागपुर पुलिस ने जिन दो अपराधियों की निशानदेही पर कन्हैया को गिरफ्तार किया है उसे 6 महीना पहले ही गिरफ्तार किया था. उसी मामले में इसे भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में 3 से 4 वर्षों से छुप कर रह रहा था. यहां भी वह हवाला का काम कर रहा था.

Last Updated : Jul 19, 2023, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.