पटना: पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में सिपाही के पद पर तैनात चंदन कुमार पांडेय ने एक एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका दुख भरा वायरल वीडियो सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. इस वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल चंदन अपनी तकलीफ बता रहा है. वह अपनी नौकरी की बेबसी को कैमरे के सामने बता रहा है. इस वायरल वीडियो में वह कह रहा है, 'मैं बहुत मानसिक तनाव में हूं. रात में मुझे सही से नींद नहीं आती है. एसपी साहब मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं. समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूं?'
कॉन्स्टेबल चंदन कुमार पांडेय को एसपी से खतरा: चंदन कुमार पांडेय किशनगंज जिला बल का कॉन्स्टेबल है. वह सरदार पटेल भवन में पुलिस विभाग में सुरक्षा प्रभार में तैनात है. वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल चंदन ने उस एसपी से जान का खतरा बताया है. उसने वीडियो में अंदेशा जताते हुए कहा कि मैंने 12 अक्टूबर को एक आवेदन पत्र पुलिस महानिदेशक को मेल किया था. व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज और सरकारी मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट भी किया था लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया है. अगर एसपी साहेब को मेरे आवेदन पत्र के बारे में पता चल गया तो वह मुझे, मेरी पत्नी और मेरे बच्चे को जान से भी मरवा सकते हैं.
"मैं बहुत मानसिक तनाव में हूं. रात में मुझे सही से नींद नहीं आती है. मैं सुरक्षा में तैनात हूं, मुझे एसपी बहुत प्रताड़ित करते हैं. मैंने 12 अक्टूबर को एक आवेदन पत्र आदरणीय पुलिस महानिदेशक को मेल किया था और व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजा था. उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भी किया था लेकिन महोदय के कार्यालय से जवाब नहीं आया. मैं बहुत दुखी हूं, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं? अगर एसपी साहेब को मेरे आवेदन पत्र के बारे में पता चल गया तो वह मुझे, मेरी पत्नी और बच्चे को जान से भी मरवा सकते हैं"- चंदन कुमार पांडेय, पीड़ित कॉन्स्टेबल