पटनाः बिहार के पटना में स्कूल से बच्चे का अपहरण हो गया. हालांकि पुलिस ने मंगलवार को ही देर शाम बच्चे को बरामद कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया है. परिजनों ने सुबह में ही अपहरण की आशंका जताई थी. इसके बाद से पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: एक साथ तीन सगी बहनों का अपहरण, 40 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पटना में स्कूल से स्वर्ण व्यवसायी का बेटा लापता : घटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र का है. बच्चा वाजिदपुर रोड स्थित संडवार कान्वेंट स्कूल में LKG क्लास में पढ़ाई करता है. बच्चे के पिता सुनील कुमार स्वर्ण व्यवसायी हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे वाजिदपुर रोड स्थित संडवार कान्वेंट स्कूल के गेट पर अपने बेटा को छोड़कर गए थे. दोपहर में लंच देने के लिए गए तो स्कूल से गायब था.
"9 बचे बेटा को स्कूल के गेट पर छोड़कर गए थे. इसके कुछ देर के बाद उसे कोई उसे बुलाकर साथ में लेकर चला गया है. दोपहर में लंच देने के लिए गए हैं तो स्कूल से गायब था." -सुनील कुमार, बच्चे के पिता
पुलिस CCTV के आधार पर जांच में जुटी : सुनील कुमार के अनुसार जब वे अपने बेटे को लंच देने के लिए स्कूल गए तो उन्हें पता चला कि शिवम कुमार स्कूल में नहीं है. बच्चे के नहीं मिलने पर सुनील कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर बाढ़ एएसपी भारत सोनी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई थी.
सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाईः पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर मंगलवार की शाम तक छापेमारी करते हुए बख्तियारपुर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में मौके से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अपहरणकर्ताओं की ओर से बच्चे के पिता से फिरौती की भी मांग की गई थी.
"परिजनों की ओर से बच्चे के गायब होने की सूचना दी गई थी. आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. मंगलवार की देर शाम छानबीन की गई. इसी अंतराल में बख्तियारपुर से बच्चे को बरामद कर लिया गया है दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है." -भारत सोनी, एएसपी बाढ, पटना