पटना: राजधानी पटना के रीजेंट सिनेमा हॉल में बुधवार देर रात असामाजिक तत्वों ने बमबाजी की है. जिस प्रवेश द्वार से दर्शक सिनेमा हॉल में प्रवेश करते हैं, उसी गेट पर बमबाजी की गई. हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि एक बम ब्लास्ट हुआ, जबकि दूसरा बम नहीं फटा. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bombing in Patna: पटना में लाइब्रेरी में बम फेंकने का LIVE VIDEO, छात्रों में गुस्सा
शराब के नशे में आए थे दोनों बदमाश: रीजेंट सिनेमा में इन दोनों सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' मूवी चल रही है. जिस वजह से वहां काफी भीड़भाड़ का माहौल है. सिनेमा हॉल प्रबंधन के मुताबिक देर रात लगभग 11:45 के आसपास दो लड़के शराब के नशे में वहां पहुंचे और गार्ड के साथ बहसबाजी की. ब्लैक टिकट को लेकर धौंस दिखाई. गार्ड के मना करने के बावजूद दोनों नहीं माने और हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद उन लोगों को गार्ड ने समझा-बुझाकर बाहर भेज दिया.
पुलिस के सामने ही किया धमाका: रात के करीब 12:13 बजे दोनों वापस आए और प्रवेश द्वार पर बम पटक दिया. हालांकि वह बम ब्लास्ट नहीं हुआ, गार्ड की ओर से इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को दी गई. जैसे ही गांधी मैदान थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पहुंचे और छानबीन शुरू की, उसी दौरान सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के सामने भी एक बम पटक दिया, जोकि ब्लास्ट कर गया. जिसमें गांधी मैदान थाने के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार समेत अन्य दो-तीन लोग बाल-बाल बच गए. अपराधी बमबाजी के बाद वहां से फरार हो गए.
हॉल संचालक ने क्या बताया?: रीजेंट सिनेमा हॉल के संचालक सुमन सिन्हा ने बताया कि आए दिन यहां अपराधी अपने वर्चस्व को लेकर किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. उसी कड़ी में बुधवार देर रात दो अपराधी टिकट ब्लैक करने को लेकर अपनी धौंस दिखा रहे थे. जिसके बाद गार्ड से हाथापाई भी हुई और वह लोग चले गए. कुछ ही देर बाद फिर लौटे और बम से हमला कर दिया.
"टिकट ब्लैक करने से रोकने पर बदमाशों ने बमबाजी की है. पहले तो गार्ड से उलझने के बाद दोनों लौट गए थे लेकिन कुछ देर बाद आए और बम से हमला कर दिया. सब इंस्पेक्टर के सामने ही अपराधियों ने बम चला दिया और भाग निकले.हालांकि इसमें मेरे गार्ड और कर्मचारी बाल-बाल बच गए"- सुमन सिन्हा, संचालक, रीजेंट सिनेमा हॉल
डीएसपी ने मामले पर क्या कहा?: वहीं टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात असामाजिक तत्वों ने बमबाजी की है. हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. दो बम फेंका गया था, जिसमें एक बम ब्लास्ट हुआ, जबकि दूसरा नहीं फटा. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि असामाजिक तत्व शराब के नशे में धुत थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द से जल्द उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"दो बम फेंका गया था. एक धमाका हुआ लेकिन दूसरा नहीं फटा. हालांकि हमले में किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन फिर भी हमलोग मामले की छानबीन कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही दोनों पकड़े जाएंगे"- अशोक कुमार, टाउन डीएसपी, पटना