पटना: पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर स्थित एक निजी हॉस्टल में 22 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक आरा भोजपुर का रहने वाला शिवम कुमार बताया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची रुपसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बीसीए की पढ़ाई कर रहा था छात्र: मिली जानकारी के अनुसार शिवम कालीकेत नगर स्थित हाईटेक नामक हॉस्टल में रहकर बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. शिवम ने देर शाम हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि गुरुवार सुबह से उसकी मां फोन कर रही थी. मोबाइल रिसीव नहीं करने पर परिजन परेशान हो गए और उसी हॉस्टल में रह रहे उसके दोस्त से संपर्क किया. दोस्त ने शिवम के कमरे के बाहर से आवाज लगाई लेकिन कमरा अंदर से बंद था. किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए उसने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस को शिवम का शव बरामद हुआ.
मृतक के दोस्त का बयान: मृतक शिवम के दोस्त ने बताया कि एक रूम में दोनों साथ में रहकर पढाई करते थे. कुछ दिन उसकी तबीयत खराब हुई थी, तो शिवम ने दवा लाकर दिया था. जिसके बाद दोस्त का भाई उसे घर लेकर चला गया. आज शाम जब वह हॉस्टल आया तो देखा कि शिवम ने आत्महत्या कर ली है. बताया कि शिवम का लैपटॉप दो दिन पहले चोरी हो गया था.
"22 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक शिवम आरा भोजपुर का रहने वाला है. इसके माता-पिता पहुंच गए हैं. शव को अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं. पुलिस मामले की हर पहलू पर छानबीन कर रही है."- रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष
पढ़ें: बिहार की छात्रा ने झारखंड में की आत्महत्या, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में मिला शव