पटना: राजधानी पटना के दानापुर में 5 अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया. थाना क्षेत्र के कोर्ट के पीछे यदुवंशी नगर के समीप परिवहन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टर की जांच की जा रही थी. जांच के उपरांत 5 अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं पांचों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गये. जबकि पुलिस अभिरक्षा में जब्त बालू लदे एक ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. सभी वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं वाहनों पर की गई कार्रवाई के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: Patna News: खनन विभाग की टीम ने 5 बालू लदे पिकअप को जब्त किया
दानापुर में बालू लदा 5 ट्रैक्टर जब्त : इस संबंध में खनन अधिकारी शाहबाज अहमद ने बताया कि स्थानीय थाना में पांच ट्रैक्टर चालक व मालिक पर मामला दर्ज कराया गया है. खनन अधिकारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि अवैध बालू खनन को लेकर अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के पीछे यंदुवंशी नगर से अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि पुलिस अभिरक्षा से एक बालू लदे ट्रैक्टर को चालक लेकर फरार हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप: पटना पुलिस अवैध बालू को लेकर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर से पांच बालू लोडेड ट्रैक्टर को जब्त किया है. सभी ट्रैक्टर के चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. खनन विभाग के अधिकारी शाहबाज अहमद ने थाने में मामला दर्ज किया है. इससे अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच है.
"5 अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस अभिरक्षा से एक बालू लदे ट्रैक्टर को चालक लेकर फरार हो गया. सभी वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है."- शाहबाज अहमद, खनन अधिकारी