ETV Bharat / state

छठ पूजा के बाद नहाने गए थे, पटना में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत - पटना न्यूज

Children Died Due To Drowning In Patna: पटना में सोमवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. तीनों छठ पूजा के बाद स्नान करने गए थे. जहां गहरे पानी में जाने से डूब गए. बताया जा रहा कि इसमें दो बच्चे एक ही परिवार के थे. वहीं, तीसरा लखीसराय का रहने वाला था. इधर, घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. सभी ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 5:37 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. इसमें एक ही परिवार के दो बच्चे बताए जा रहे है. वहीं, तीसरा लखीसराय का रहने वाला है. वह पटना में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करता था. बता दें कि छठ पर्व के समापन के बाद तीनों गंगा में स्नान करने गए थे. तभी गहरे पानी में चले गए और यह हादसा हुआ है.

परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: वहीं, तीनों बच्चों की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बाइपास में यातायात भी बाधित किया. आक्रोशितों ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बाईपास इलाकों को पूरी तरह से जाम कर दिया. वहीं जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पांच थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

बच्चों को बचाने की हुई काफी कोशिश.
बच्चों को बचाने की हुई काफी कोशिश.

तालाब में नहाने गए थे तीनों: वहीं, घटना के बाद जिला प्रशासन और प्रशासन की टीम ने कहा कि घटना में मृतक बच्चों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपया का मुआवजा दिया जाएगा. सभी मृत बच्चों की पहचान हो चुकी है, जिसमें साहिल, सौरभ और सचिन नाम के बच्चे बताए जा रहा है. साहिल और सौरव आपस में जुड़वा भाई हैं. फिलहाल घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है. दरअसल, छठ महापर्व के आज समापन दिन था. इस दौरान ये लड़के तालाब में स्नान कर रहे थे. तभी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर घाट में यह हादसा हुआ. मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा परिजनों को घंटों समझाया गया.

"तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम कर आगजनी की गई है. साथ ही कई घंटे तक यातायात भी बाधित रहा है. हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे है. जानकारी मिली है कि तीनों बच्चों में से दो एक ही परिवार के हैं. वहीं, तीसरा बच्चा लखीसराय का रहने वाला है, जो यहां अपने परिजन के साथ रहता है." - सुमन कुमार, थाना प्रभारी, रामकृष्ण नगर, पटना.

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो युवती सहित 3 अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी, मृतकों की पहचान के लिए छानबीन में जुटी पुलिस

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. इसमें एक ही परिवार के दो बच्चे बताए जा रहे है. वहीं, तीसरा लखीसराय का रहने वाला है. वह पटना में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करता था. बता दें कि छठ पर्व के समापन के बाद तीनों गंगा में स्नान करने गए थे. तभी गहरे पानी में चले गए और यह हादसा हुआ है.

परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: वहीं, तीनों बच्चों की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही बाइपास में यातायात भी बाधित किया. आक्रोशितों ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बाईपास इलाकों को पूरी तरह से जाम कर दिया. वहीं जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पांच थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

बच्चों को बचाने की हुई काफी कोशिश.
बच्चों को बचाने की हुई काफी कोशिश.

तालाब में नहाने गए थे तीनों: वहीं, घटना के बाद जिला प्रशासन और प्रशासन की टीम ने कहा कि घटना में मृतक बच्चों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपया का मुआवजा दिया जाएगा. सभी मृत बच्चों की पहचान हो चुकी है, जिसमें साहिल, सौरभ और सचिन नाम के बच्चे बताए जा रहा है. साहिल और सौरव आपस में जुड़वा भाई हैं. फिलहाल घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है. दरअसल, छठ महापर्व के आज समापन दिन था. इस दौरान ये लड़के तालाब में स्नान कर रहे थे. तभी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर घाट में यह हादसा हुआ. मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा परिजनों को घंटों समझाया गया.

"तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम कर आगजनी की गई है. साथ ही कई घंटे तक यातायात भी बाधित रहा है. हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे है. जानकारी मिली है कि तीनों बच्चों में से दो एक ही परिवार के हैं. वहीं, तीसरा बच्चा लखीसराय का रहने वाला है, जो यहां अपने परिजन के साथ रहता है." - सुमन कुमार, थाना प्रभारी, रामकृष्ण नगर, पटना.

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो युवती सहित 3 अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी, मृतकों की पहचान के लिए छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.