Nawada Crime: 'उस पर सिर्फ छेड़खानी का केस करना.. मेरी मौत की वजह कोई और', छात्रा ने मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट - नवादा में छात्रा ने विद्यालय में की आत्महत्या
नवादा में 11वीं क्लास की एक छात्रा ने स्कूल में ही आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त (Girl Student Commits Suicide In School At Nawada) कर ली. घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मरने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
![Nawada Crime: 'उस पर सिर्फ छेड़खानी का केस करना.. मेरी मौत की वजह कोई और', छात्रा ने मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट girl student commits suicide in school at Nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-10-2023/1200-675-19795010-thumbnail-16x9-pocc.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Bihar Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Oct 18, 2023, 9:40 AM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 11:48 AM IST
नवादा : बिहार के नवादा जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र स्थित इंटर विद्यालय में पढ़ने वाली इंटर की एक छात्रा ने मंगलवार की दोपहर स्कूल के कमरे में आत्महत्या कर ली. विद्यालय के शिक्षकों का ध्यान जब बन्द कमरे की ओर गया, तो खिड़की से झांकने पर छात्रा का शव लटक हुआ दिखा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मरने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.
ये भी पढ़ेंः Nawada News : नवादा में 20 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत, बीमारी या हादसा क्या है कारण..
स्कूल में छात्रा ने किया सुसाइड: घटना के बाद शिक्षकों ने मृतका के परिजनों और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी में गैस कटर से खिड़की की ग्रिल काटकर छात्रा के शव को बाहर निकाला. शाहपुर ओपी प्रभारी संजीत राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पिता ने थाने में दिया लिखित आवेदनः छात्रा के पिता ने लिखित आवेदन देकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि छात्रा अन्य दिनों की तरह नौ बजे विद्यालय पढ़ने गई थी. दोपहर के तीन बजे विद्यालय के शिक्षक ने फोन पर घटना की जानकारी दी. वहीं घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
"मरने से पहले मेरी बहन ने एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें किसी लड़के का जिक्र है. हालांकि उसने ये भी लिखा है कि उस पर सिर्फ छेड़खानी का केस चलाना जायज है. मेरी मौत का कारण वो नहीं है"- मृतका का भाई
"एक छात्रा के स्कूल में सुसाइड करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर छानबीन की गई है. सुसाइड नोट के मुताबिक लड़की ने एक लड़के का नाम लिया है. जांच आगे की जा रही है. स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की गई है"- संजीत राम, शाहपुर ओपी प्रभारी