पटनाः बिहार के पटना ऊर्जा स्टेडियम में 12 अप्रैल से एमपी वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जो 21 अप्रैल तक चलेगा. इसकी जानकारी एमपी वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन के सेक्रेटरी आदित्य वर्मा ने दी. बताया कि बिहार, झारखंड व बंगाल पिछले साल विजेता एमपी वर्मा इलेवेंथ के बीच राउंड रोबिन लीग के आधार पर 40-40 ओवर का मैच खेला जाएगा. प्रत्येक टीम को 33 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इस क्रिकेट आयोजन में खिलाड़ियों को गिफ्ट देने के लिए ऊर्जा स्टेडियम में 7 अप्रैल से कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Patna News: सांसद खेल महोत्सव संपन्न, विजेता खिलाड़ी को किया गया सम्मानित
ऊर्जा स्टेडियम में कोचिंग कैंप लगेगाः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना के नेतृत्व में ऊर्जा स्टेडियम में कोचिंग कैंप लगेगा, जिसमें बिहार के खिलाड़ियों को क्रिकेट का गुर सिखाया जाएगा. इस कैंप का एक ही मकसद है कि बिहार के टैलेंट को उभार कर आगे ले जाएं, जिससे कि बिहार के खिलाड़ी भविष्य में प्रतियोगिता से बिहार क्रिकेट टीम को अनेक धुरंधर खिलाड़ी मिले. जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार तथा देश का नाम रोशन कर सकें. इसी के तहत हर साल इस तरह का आयोजन कराया जाता है.
21 अप्रैल को फाइनल मैचः आदित्य वर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. बिहार दिवस के अंतर्गत बिहार का 111 वर्ष पूरा होने पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. उसी के उपलक्ष में एमपी वर्मा फाउंडेशन के तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है. दो टीमों के बीच 21 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा जो कि प्रत्येक मैच में विनर टीम को 10000 तथा रनर टीम को 5000 का पुरस्कार दिया जाएगा. फाइनल मैच के विजेता टीम को 31000 तथा रनर टीम को 15000 क्या पुरस्कार राशि के अलावे ट्रॉफी दी जाएगी.
सुरेंद्र अमरनाथ करेंगे उद्घाटनः प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को 1000 तथा मैन ऑफ द फाइनल को 2000 तथा मोमेंटो भी दिए जाएगा. इस क्रिकेट आयोजन के उद्घाटन कर्ता के रूप में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सुरेंद्र अमरनाथ, आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के साथ-साथ बिहार सरकार के निगरानी डीजे आलोक राज के द्वारा विधिवत रूप से इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया जाएगा और पहले दिन एमपी वर्मा 11 तथा झारखंड जमशेदपुर के टीम के विरुद्ध खेला जाएगा.
"आजादी का अमृत महोत्सव और बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एमपी वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार, झारखंड और बंगाल के खिलाड़ी भाग लेंगे. सभी टीम को 33 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. यह आयोजन एमपी वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन की ओर से की जा रही है, जो 12 अप्रैल से शुरू होगा." -आदित्य वर्मा, सेक्रेटरी, एमपी वर्मा फाउंडेशन