पटना: करीब 6 महीने तक चले लॉकडाउन के बाद पटना के क्रिकेट ग्राउंड एक बार फिर से गुलजार दिख रहे हैं. क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ी अब क्रिकेट की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट की प्रैक्टिस करने वाले युवा खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड का रुख नहीं कर पा रहे थे. अनलॉक-4 के दौरान मिली छूट के बाद खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचने लगे हैं.
राजधानी स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के बाहर कई महीनों के बाद युवा क्रिकेट खिलाड़ी बॉल और बैट के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. स्टेडियम के बाहर स्थित ग्राउंड में युवा महिला और पुरुष खिलाड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लगे हैं.
छूट गई थी प्रैक्टिस
ईटीवी भारत ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से कई महीनों के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने का अनुभव जानना चाहा. स्टेडियम के बाहर ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी प्रैक्टिस छूट गई थी. जिस कारण उनकी स्टेमिना भी कमजोर होने लगी थी. अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जब खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे तो वे खुद में ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं.