पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान एक बार फिर से मानसून की दोहरी मार झेल रहे हैं. पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बारिश नहीं होने से रोपा हुआ धान बचाना मुश्किल हो गया है. यह तस्वीर धनरूआ क्षेत्र की है जहां पर खेतों में रोपा हुआ धान जल गया है. खेतों में दरारें पड़ने लगी है, हरे धान से अब वो पीला हो चुका है. यही हाल रहा तो पूरे पटना के ग्रामीण इलाकों में खेती संकट में आ जाएगी. ऐसे में इस बार किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है.
पढ़ें-Watch Video : पारंपरिक गीत गाकर विधायक रेखा देवी ने किसानों के साथ की धान रोपनी
इंद्र पर टिकी किसानों की उम्मीदें: अब सिर्फ भगवान इंद्र पर उम्मीदें टिकी हुई है कि वो जल्द ही अच्छी बारिश करे ताकि खेतों में पानी भर आए और धान की पैदावार अच्छी हो. अभी पूरे मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो औसतन 19% ही धान की रोपाई हुई है. लोग अपने मोटर पंप को चलाकर धान की रोपाई कर रहे हैं. कई जगहों पर खेतों में रोपा हुआ धन अब जलने लगा है. मोटर पंप भी अब हाफने लगे हैं. पानी का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है. जिसको लेकर मोटर पंप सेट से भी पानी पहले जैसा नहीं निकल पा रहा है. हर तरफ किसानों के बीच हाहाकार देखने को मिल रहा है.
खेतों में पड़ी दरार: अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेतों में रोपा हुआ धान को बचाना मुश्किल हो गया है. खेतों में रोपा हुआ धान जलने लगा है. अब धान की फसल पीली पड़ गई है. खेतों में अब दरार आने लगी है. खेती कर रहे किसानी अब संकट में आ चुका है. किसान परेशान और हताश है और अब लोगों की उम्मीद भगवान इंद्र की ओर है. अब वहीं हैं जो जल्द अच्छी बारिश कर सकते हैं और उन्हें इस संकट से निकाल सकते हैं.