पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज बजट सत्र का 20वां दिन चल रहा है. एक बार फिर बिहार विधानसभा के गेट पर माले के सदस्यों ने महंगाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माले सदस्यों ने पोस्टर के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं: शराब माफियाओं के साथ साठगांठ के बाद, अब मंत्री रामसूरत राय पर लगा गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप
महंगाई पर विशेष चर्चा की मांग
माले के सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लेकिन बिहार विधानसभा में अब तक इस पर विशेष चर्चा तक नहीं हुई है. हम लोग विशेष चर्चा की मांग कर रहे हैं. माले सदस्यों ने कहा पेट्रोल डीजल से लेकर हर चीज का दाम बढ़ते जा रहा है. कोरोना की मार के बाद आम जनता महंगाई से परेशान है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
गुरुवार को भी वाम दल ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि गुरुवार को वाम दल के सदस्यों ने खाद्य पदार्थों से ही इथेनॉल बनाए जाने को लेकर बिहार विधानसभा में प्रदर्शन किया था. साथ ही पार्टी नेताओं ने किसान बिल को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और बिहार सरकार से कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी.