पटना: भाकपा माले की बिहार राज्य कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से कोरोना और बाढ़ के कहर से परेशान लोगों को कैसे बचाया जाए, इस पर चर्चा की गई. बता दें कि बिहार में कोरोना के साथ बाढ़ का भी कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है.
भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा-जदयू को गलतफहमी हो गई है. वह सोचते हैं कि वर्चुअल तरीके से चुनाव कराकर बिहार चुनाव को हड़प लेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि राज्य की जनता उनके विश्वासघात के लिए सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. जो आगामी चुनाव में पता चल जाएगा. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तेजी से कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है, हम चुनाव आयोग से गुजारिश करते हैं कि सभी लोगों की जिंदगी की सुरक्षा और चुनाव में व्यापक भागीदारी की चुनाव आयोग गारंटी करें.
पार्टी करेगी सोशल मीडिया का इस्तेमाल
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस मसले पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इसके अलावा चुनाव में लगने वाले कर्मियों, सिविल सोसायटी के लोगों डॉक्टरों और आम लोगों से भी विचार-विमर्श किया. जिस तरीके से सरकार का कोरोना के प्रति रवैया है, चुनाव आयोग को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि इस बैठक में पार्टी के आंदोलनों और विचारों में तेजी लाने के लिए पार्टी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी.