पटना: राजधानी पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से डीएम कार्यालय तक बेघरों को जमीन और आवास देने की मांग को लेकर मार्च निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें.. बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
समझा-बुझाकर मामले को कराया गया शांत
इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की हल्की नोकझोंक हुई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत कई इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी सरकार ने बेघर कर दिया है.
ये भी पढ़ें.. शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
सीपीआईएम कार्यकर्ताओं की मांगसीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जिन लोगों को सरकार ने बेघर किया है, उनको जमीन या आवास उपलब्ध कराएं. गरीब और निर्बल लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं, उन्हें बेघर करने के पहले सरकार उनके लिए उचित व्यवस्था करें. अगर सरकार की तरफ से जमीन और आवास उपलब्ध नहीं कराई गई तो प्रदर्शन आगे और उग्र होगा.