पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. प्रदेश के लगभग सभी दल अपने अपने इलाके में तैयारी कर रही है. इन सब के बीच हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुए भाकपा माले मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को उतारने की कोशिश में जुटी हुई है.
RJD का क्षेत्र माना जाता है विधानसभा क्षेत्र
हालांकि यह क्षेत्र आरजेडी का है लेकिन अभी मसौढ़ी में राजद दो गुटों में बढ़ चुका है जिस वजह से इस विधानसभा सीट को लेकर रोज हो हंगामा हो रही है. राजद के अंतर्कलह का फायदा उठाकर भाकपा माले इस सीट से अपनी तैयारी कर रही है.
'दो खेमों में बांट चुका है राजद'
इसको लेकर भाकपा माले के नेता कॉ. अमर ने बताया कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र को लेकर राजद दो गुटों में बांट चुका है. ऐसे में या विधानसभा क्षेत्र महागठबंधन के हाथ से फिसल सकती है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सीट के कलह को लेकर उन्होंने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से मिलकर बात भी की है. बता दें कि वर्तमान में इस विधानसभा सीट से राजद कोटे से रेखा देवी विधायक हैं.
RJD के अंतर्कलह का फायदा उठाने की जुगत में CPIM
गौरतलब है कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र राजद का मजबूत किला कहा जाता है. यह विधानसभा क्षेत्र यादव बहुलता वाला इलाका है. वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र से राजद कोटे से रेखा देवी विधायक है. लेकिन रेखा देवी के नाम पर आरजेडी कार्यकर्ता दो गुटों में बांट चुके है. ऐसे में राजद के अंतर्कलह का फायदा भाकपा माले भुनाने में जुटी हुई है.