ETV Bharat / state

4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही CPIM ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कहा- जनाधार है मजबूत

महागठबंधन में शामिल सीपीआईएम को 4 सीटें मिली है. इन सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में हमारी पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है.

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:13 PM IST

CPIM released candidate list regarding assembly elections
CPIM released candidate list regarding assembly elections

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महगठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. महागठबंधन में शामिल सीपीआईएम को 4 सीटें मिली है. इन सभी सीटों पर सीपीआईएम ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है.

सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि पार्टी के खाते में विभूतिपुर, मांझी, मटिहानी और पिपरा विधानसभा सीट है. इन सीटों में विभूतिपुर से कॉमरेड अजय कुमार, मांझी से कॉमरेड सत्येंद्र यादव, मटिहानी से कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद और पिपरा विधानसभा सीट से कॉमरेड राज मंगल प्रसाद सीपीआईएम के उम्मीदवार होंगे.

'इन चारों सीट पर सीपीआईएम का जनाधार है मजबूत'
इसके साथ ही अवधेश कुमार ने कहा कि सीपीआईएम की बिहार के कई और क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रियता है, लेकिन इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में हमारी पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. हमें पूरी उम्मीद है कि इन चारों सीट पर जीत दर्ज कर हम महागठबंधन को मजबूत बनाएंगे और एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

अवधेश कुमार, राज्य सचिव, सीपीआईएम

तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. कोरोना महामारी के समय में चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी. एनडीए के नेताओं ने कहा कि हम सभी इस चुनाव के लिए तैयार हैं. तो वहीं, महागठबंधन के नेताओं ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया था.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महगठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. महागठबंधन में शामिल सीपीआईएम को 4 सीटें मिली है. इन सभी सीटों पर सीपीआईएम ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है.

सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि पार्टी के खाते में विभूतिपुर, मांझी, मटिहानी और पिपरा विधानसभा सीट है. इन सीटों में विभूतिपुर से कॉमरेड अजय कुमार, मांझी से कॉमरेड सत्येंद्र यादव, मटिहानी से कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद और पिपरा विधानसभा सीट से कॉमरेड राज मंगल प्रसाद सीपीआईएम के उम्मीदवार होंगे.

'इन चारों सीट पर सीपीआईएम का जनाधार है मजबूत'
इसके साथ ही अवधेश कुमार ने कहा कि सीपीआईएम की बिहार के कई और क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रियता है, लेकिन इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में हमारी पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. हमें पूरी उम्मीद है कि इन चारों सीट पर जीत दर्ज कर हम महागठबंधन को मजबूत बनाएंगे और एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

अवधेश कुमार, राज्य सचिव, सीपीआईएम

तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. कोरोना महामारी के समय में चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी. एनडीए के नेताओं ने कहा कि हम सभी इस चुनाव के लिए तैयार हैं. तो वहीं, महागठबंधन के नेताओं ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.