पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले भी चुनावी तैयारी कर रही है. इसके लिए मंगलवार को भाकपा माले की ओर से कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया. जिसमें पंचायत स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा की गई.
बता दें कि भाकपा माले ने पिछले चुनाव की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर रही है. पार्टी के नेता बुथ स्तर तक चुनावी समीक्षा करते हुए अपने वोट का आंकल करने में जुटे हुए हैं. वहीं, बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए.
एनडीए को हराना लक्ष्य
भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड अमर पोलित ने कहा कि चुनाव को लेकर काफी तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाने को कहा गया है. इस बार हमारा लक्ष्य एनडीए को हराना है. इसके लिए महागठबंधन को एक जुट होना होगा. आरजेडी से गठबंधन की बात चल रही है. जल्द ही इस पर निर्णय कर लिया जाएगा. हालांकि भाकपा माले अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है.