पटना: पूरे देश में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए आगामी 17 जनवरी को किसान संसद का आयोजन किया जाएगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी किसान आंदोलन में शुरुआती दिनों से शामिल है.
'किसान संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद पूरे देश में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. जिसकी पूरी रणनीति तैयार हो चुकी है. राजनीतिक पार्टी के नजरिए से देखा जाए तो हम खुद भी किसान हैं. इसलिए उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं'- रामबाबू कुमार, नेता, सीपीआई
किसान सभा के लोग भी किसान आंदोलन को तेज कर रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी किसान आंदोलन को तेज करने के लिए आगामी 17 जनवरी को किसान संसद का आयोजन करेगी. पटना के जन शक्ति भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें ऑल इंडिया किसान सभा के जनरल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान शामिल होंगे.