पटना: भाजपा की ओर से वाम दलों पर तंज किए जाने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि वामपंथी ताकतों को देखकर बीजेपी डर गई है और बौखलाहट में वाम दलों पर अपना खीझ निकाल रही है. सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि अभी तो चुनाव की शुरुआत ही हुई है और भाजपा का यह हाल हो गया है.
'महागठबंधन को मिल रहा जनता का समर्थन'
रामबाबू कुमार ने कहा कि सभी वामपंथी दल जनता से जमीनी रूप से जुड़े हुए हैं और वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. राजद के वामदलों के साथ जाने से जनता का पूरा समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है. काफी संख्या में लोग महागठबंधन से जुड़ रहे हैं. यही कारण है कि भाजपा के नेता इसे देखकर बौखला गए हैं.
'हाय तौबा मचा रही बीजेपी'
सीपीआई नेता ने कहा कि भूपेंद्र यादव हो या जेपी नड्डा सभी बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उन्हें सीपीआई, सीपीआईएम और माले की जमीनी एकता देखकर परेशानी हो रही है. भाजपा को अब अपने पैरों के नीचे से जमीन खिसकती नजर आ रही है. यही कारण है कि उनके नेता हाय तौबा मचा रहे हैं.