पटनाः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. बिहार में चुनावी तैयारी का आगाज हो चुका है. सभी दल की तैयारी अपने चरम पर है.
सीट शेयरिंग को लेकर लगातार सभी पार्टियों की बैठकें हो रही हैं. जल्द ही सब तय हो जाएगा कि कौन सी सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे.
'एनडीए को हराना है मकसद'
इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि एनडीए को हराने के लिए हम महागठबंधन के साथ हैं और उनके साथ ही चुनाव लड़ेंगे. हमारा मुख्य मकसद है एनडीए को हराना. और इसके लिए हम कुर्बानी दे भी रहे हैं.
'चुनाव महागठबंधन के साथ ही लड़ेंगे'
रामनरेश पांडे ने कहा कि हमने अपने सीटों की सूची राजद को सौंप दी है. हमें उम्मीद है की हमें भी सम्मानजनक सीट मिलेगी. सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने एक बात साफ कर दी है कि सीटों को लेकर महागठबंधन का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. भले ही सीट कम मिले या ज्यादा, लेकिन चुनाव महागठबंधन के साथ ही लड़ेंगे.
सीपीआई के राज्य सचिव ने कहा कि एनडीए की सरकार को हराकर जनता को उनसे मुक्ति दिलाएंगे. महागठबंधन की 243 सीटें हमारी सीटें हैं. उस पर किसी भी दल के उम्मीदवार होंगे, हम सभी मिलकर उनका समर्थन करेंगे.