पटना: जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया. पटना के लंगर टोली में वीपीआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि
सीपीआई नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि कर रही है. इससे आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के कारण सभी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि के कारण लोग बेहद ही परेशान हैं.
सरकार आमजनों की तोड़ रही कमर
सरकार को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार सिर्फ पूंजीपतियों का खजाना भरने में लगी है. कोरोना काल में आमजन की आमदनी का कोई ठिकाना नहीं है. रोजगार नहीं मिल रहे लोगों की नौकरियां छूट रही है. ऐसे में सरकार लगातार पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस के मूल्य में वृद्धि कर आमजनों की कमर तोड़ने का काम कर रही है. वे लोग सरकार से मांग करते है कि सरकार इस मसले पर ध्यान दे. इसके साथ ही लगातार बढ़ रहे दामों में कटौती करें अन्यथा आंदोलन आगे और उग्र होगा.