पटना: वाम दलों के विधायकों का आंदोलन अब भी जारी है. बिहार विधानसभा में विधायकों ने सत्ता पक्ष के रवैया को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सदन की कार्रवाई से पहले तमाम विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया है. विधायकों का आरोप है कि उनके खिलाफ सत्ता में बैठे लोग निजी टिप्पणी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सुसाइड का LIVE VIDEO: युवक बोला-'मैडम ने शादी से मना कर दिया, पप्पू ने ठग लिए 3 लाख'
समाज कल्याण मंत्री ने पार्टी को अपमानित करने का किया काम
वाम दलों के विधायक सरकार में बैठे लोगों के बयान से नाराज हैं. विधायक सदन के अंदर और बाहर हंगामा कर रहे हैं. बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायकों ने नारेबाजी की. साथ ही शोर-शराबा भी किया. विधायक महबूब आलम के साथ दुर्व्यवहार का मामला भी विधायकों ने ही उठाया था.
दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग
सत्ता में बैठे लोग हमें अपमानित करने का काम कर रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गलती से आप लोग जीत कर आ गए हैं. अब उनके मंत्री कह रहे हैं कि चंदे से आप लोगों का काम चलता है. हम ऐसे बयान की भर्त्सना करते हैं. जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. - अरुण कुमार, विधायक
ये भी पढ़ें: ग्लोबल टीचर अवार्ड के लिए चुने गए भागलपुर के सत्यम, 17 देशों में बच्चों को दी है शिक्षा
पुलिसकर्मियों पर लगाया गया आरोप
वहीं विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि-
सत्ता में बैठे लोग नहीं चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही चलें. हमारे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है. पुलिसकर्मी हमारे विधायक के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. जान बूझकर हमारे विधायकों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है. जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. -संदीप सौरभ, विधायक