पटना: कृषि बिल को वापसी लेने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता असफल हो जाने के बाद भाकपा माले ने 5 दिसंबर यानी शनिवार को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का फैसला लिया है.
शनिवार को मनाएंगे राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस- भाकपा माले
भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि इतनी सर्दी में भी हमारे देश के किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. फिर भी सरकार उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही. अब यह सिर्फ किसानों का आंदोलन नहीं बल्कि पूरे देश का आंदोलन हो गया है. विभिन्न किसान संगठन और हमारे पार्टी के कार्यकर्ता कल सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाएंगे.
...नहीं तो होगा देशव्यापी आंदोलन
धीरेंद्र झा ने कहा कि इसके तहत पूरे बिहार में कल सांकेतिक चक्का जाम कर हम सरकार को चेतावनी देंगे कि सरकार पूंजीपतियों का साथ छोड़कर जल्द से जल्द तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लें और प्रस्तावित बिजली बिल 2020 को भी वापस ले. अन्यथा यह आंदोलन आगे देशव्यापी आंदोलन बनेगा और हम अनिश्चितकालीन सत्याग्रह और चक्का जाम करेंगे.