पटना(मसौढ़ी): कृषि कानून को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने को लेकर 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान किया गया है. देशभर के विभिन्न किसान संगठनों ने भारत बंद के लिए आह्वान किया है. जिसको लेकर मसौढ़ी में भारत बंद की पूर्व संध्या भाकपा माले ने मशाल जुलूस निकाला है.
बता दें कि कृषि क्षेत्र से जुड़े नए कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए 8 दिसंबर को भारत बंद रहेगा. देशभर के विभिन्न किसान संगठनों ने राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस, लेफ्ट समेत अधिकतर विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. यह सभी विपक्षी पार्टियां देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
मशाल जुलूस निकालकर भारत बंद ऐलान
इसके अलावा ट्रेड, इंडस्ट्रीज और बैंकिंग से जुड़ी कई यूनियनों ने भी किसान आंदोलन को भारत बंद को सपोर्ट करने की बात कही है. यानी राजनीतिक और संगठन के स्तर पर भारत बंद को सफल बनाने की पूरी तैयारी है. ऐसे में राजधानी पटना समेत मसौढ़ी अनुमंडल के तमाम प्रखंडों में शाम को मशाल जुलूस निकालकर भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.
भारत बंद को लेकर सभी विपक्षी पार्टी एकजुट हो गए हैं और कृषि के नए कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सभी दुकानदारों से आह्वान किया है कि वह अपना दुकानें बंद रखेंगे. हालांकि आपातकालीन सेवा को बाधित नहीं होने की बात कही है.