ETV Bharat / state

पटनाः CPI (ML) की राज्य स्थाई समिति की बैठक, आगे के आंदोलन और चुनाव पर चर्चा

कदमकुंआ स्थित भाकपा माले के प्रदेश कार्यालय में राज्य स्थाई समिति की बैठक की गई. जिसमें आगे के आंदोलन और चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:05 PM IST

पटना: राजधानी के कदमकुंआ स्थित भाकपा माले के प्रदेश कार्यालय में राज्य स्थाई समिति की एक दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का निदान और आगामी आंदोलन पर चर्चा की गई.

फेल है डबल इंजन की सरकार
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन में काफी समस्या हुई. सरकार ने कई वादे किए थे लेकिन कुछ पूरा नहीं किया. अब सरकार खामोश है. बिहार की डबल इंजन वाली सरकार हर तरह से नाकाम साबित हुई है. वामदल शुरू से ही प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 26 जून को आपातकाल दिवस पर 'लोकतंत्र बचाओ दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.

पटना
बैठक में शामिल कार्यकर्ता

बीजेपी को हराने की तैयारी
धीरेंद्र झा ने कहा कि आगामी 27 जून को डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद आयोजित किया जाएगा. जनता पहले से परेशान है. सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है. उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की कोशिश होगी कि बीजेपी विरोधी ताकतों के साथ एक बेहतर अंडरस्टैंडिंग विकसित किया जाए. जिससे इस जनता विरोधी सरकार को हटाया जा सके. अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ एक व्यापक एकता कायम करने का प्रयास किया जा सकता है.

पटना: राजधानी के कदमकुंआ स्थित भाकपा माले के प्रदेश कार्यालय में राज्य स्थाई समिति की एक दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का निदान और आगामी आंदोलन पर चर्चा की गई.

फेल है डबल इंजन की सरकार
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन में काफी समस्या हुई. सरकार ने कई वादे किए थे लेकिन कुछ पूरा नहीं किया. अब सरकार खामोश है. बिहार की डबल इंजन वाली सरकार हर तरह से नाकाम साबित हुई है. वामदल शुरू से ही प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 26 जून को आपातकाल दिवस पर 'लोकतंत्र बचाओ दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.

पटना
बैठक में शामिल कार्यकर्ता

बीजेपी को हराने की तैयारी
धीरेंद्र झा ने कहा कि आगामी 27 जून को डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद आयोजित किया जाएगा. जनता पहले से परेशान है. सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है. उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की कोशिश होगी कि बीजेपी विरोधी ताकतों के साथ एक बेहतर अंडरस्टैंडिंग विकसित किया जाए. जिससे इस जनता विरोधी सरकार को हटाया जा सके. अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ एक व्यापक एकता कायम करने का प्रयास किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.