पटना: भाकपा माले ने महागठबंधन से मिले 19 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. वहीं उन्होंने कहा कि हमने इस सूची में युवा प्रत्याशी, नए चेहरे और महिलाओं को भी शामिल किया है.
माले 19 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बता दें कि वर्तमान में माले के 3 विधायक हैं. तीनों विधायक को माले ने टिकट दिया है और साथ ही खेत, मजदूरों, किसानों, शिक्षा अधिकार स्कीम वर्कर्स जैसे आंदोलनों की अगुवाई करने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जनता विरोधी सरकार को हराना है.
उन्होंने कहा कि हमें सीटें कम मिली है, लेकिन मकसद साफ है. इसलिए हम महागठबंधन के साथ हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की यही कोशिश है कि जनता विरोधी एनडीए सरकार को हम हटाए और जनता की सरकार बनाएं. माले 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उम्मीदवारों के नाम
- पालीगंज से संदीप सौरभ
- आरा से कयामुद्दीन अंसारी
- अगिआंव से मनोज मंजिल
- तरारी से सुदामा प्रसाद
- डुमरांव से अजीत कुमार सिंह
- काराकाट से अरुण सिंह
- अरवल से महानंद प्रसाद
- घोषी से रामबली सिंह यादव
- भोरे से जितेंद्र पासवान
- जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा
- दीघा से शशि यादव
- फुलवारी से गोपाल रविदास
- दरौली से सत्यदेव राम
- दरौंदा से अमरनाथ यादव
- सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद
- औराई से आफताब आलम
- बलरामपुर से महबूब आलम
- कल्याणपुर से रंजीत राम
- वारिसनगर से फूलबाबू सिंह