पटनाः कृषि विधेयक के विरोध में शुक्रवार को बिहार में लगातार सभी विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम और भाकपा माले सहित अन्य दल विधेयक के विरोध में सड़क पर उतरे हैं. इस दौरान विधेयक को किसान विरोधी बताया गया और सरकार से जल्द से जल्द इसे वापस लेने की मांग की गई.
'देशभर के किसान कर रहे विरोध'
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कृषि विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा कि देश भर के किसान इस बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. हम भी इस आंदोलन में किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए यह विधेयक लाई है.
'...जारी रहेगा विरोध'
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश भर के सभी विपक्षी पार्टियां किसान विधेयक का विरोध कर रही है. सभी को एकजुट कर विधेयक के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. सरकार जबतक इस विधेयक को वापस नहीं लेगी विरोध जारी रहेगा.