ETV Bharat / state

छात्रा हत्याकांड के खिलाफ सड़क पर उतरे माले विधायक, प्रतिवाद मार्च निकाल कर की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग - मसौढ़ी में भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च

Protest March In Patna: पटना के मसौढ़ी में भाकपा माले के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया. ये प्रतिवाद मार्च बीते दिन मणीचक में कोचिंग जारही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के विरोध में निकाला गया था. पढ़ें पूरी खबर.

भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 4:44 PM IST

पटना: पटना के मणिचक हत्याकांड के बाद अब सियासत तेज हो गई है. हर राजनीतिक दल के लोग मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधा रहे हैं. वहीं बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला जा रहा है. तो वहीं भाकपा माले की तरफ से भी पार्टी के बैनर तले मसौढ़ी में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान बीते दिन कोचिंग जारही इंटर की छात्रा की दिनदहाड़े हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई.

सड़क पर उतरे माले विधायक: इस हत्याकांड के खिलाफ माले विधायक गोपाल रविदास के साथ अन्य लोग सड़क पर उतरे और पूरे शहर में विरोध मार्च किया. इसके अलावा मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार पर कार्रवाई करते हुए अविलंब पद से हटाने की मांग की. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि मसौढ़ी में जितने भी अपराधी हैं, उसका संरक्षण देने वाला मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार है. उन्होंने थानाध्यक्ष पर पैसे की उगाही का आरोप भी लगाया.

मसौढ़ी थानाध्यक्ष पर पैसे की उगाही का आरोप: इस पूरे मामले को लेकर भाकपा माले विधायक ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी का मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा मसौढ़ी गांधी मैदान के आसपास जितने भी कोचिंग संस्थान स्कूल, कॉलेज हैं. वहां पर पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की गई है.

"सुबह से लेकर शाम तक मसौढ़ी थाने में वह अपनी दुकान चलाता है और पैसे की उगाही करता है. यह थानाध्यक्ष महागठबंधन की सरकार को बदनाम कर रहा है. थाना अध्यक्ष पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित करें, इसके अलावा मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए."- गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले

पढ़ें: Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पटना: पटना के मणिचक हत्याकांड के बाद अब सियासत तेज हो गई है. हर राजनीतिक दल के लोग मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधा रहे हैं. वहीं बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला जा रहा है. तो वहीं भाकपा माले की तरफ से भी पार्टी के बैनर तले मसौढ़ी में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौरान बीते दिन कोचिंग जारही इंटर की छात्रा की दिनदहाड़े हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई.

सड़क पर उतरे माले विधायक: इस हत्याकांड के खिलाफ माले विधायक गोपाल रविदास के साथ अन्य लोग सड़क पर उतरे और पूरे शहर में विरोध मार्च किया. इसके अलावा मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार पर कार्रवाई करते हुए अविलंब पद से हटाने की मांग की. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि मसौढ़ी में जितने भी अपराधी हैं, उसका संरक्षण देने वाला मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार है. उन्होंने थानाध्यक्ष पर पैसे की उगाही का आरोप भी लगाया.

मसौढ़ी थानाध्यक्ष पर पैसे की उगाही का आरोप: इस पूरे मामले को लेकर भाकपा माले विधायक ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी का मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा मसौढ़ी गांधी मैदान के आसपास जितने भी कोचिंग संस्थान स्कूल, कॉलेज हैं. वहां पर पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की गई है.

"सुबह से लेकर शाम तक मसौढ़ी थाने में वह अपनी दुकान चलाता है और पैसे की उगाही करता है. यह थानाध्यक्ष महागठबंधन की सरकार को बदनाम कर रहा है. थाना अध्यक्ष पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित करें, इसके अलावा मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए."- गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले

पढ़ें: Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.