पटना: बिहार विधानसभा के बाहर गुरुवार को भी सीपीआई माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया. भाकपा माले के विधायकों ने भूदान की जमीन मामले को लेकर नारेबाजी की. विधायकों का कहना था कि सरकार ने गरीबों को जो भूदान की जमीन का पर्चा दिया था, अब नए फरमान के कारण गरीब फिर उस जमीन से बेदखल होने वाले हैं.
माले सदस्यों ने सरकार से नया फरमान वापस लेने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि गरीबों को सरकार ने जो जमीन की पर्ची दी है, उस पर कब्जा भी दिलाए. सदन के बाहर उन्होंने 'सरकार फरमान वापस लो' के नारे भी लगाए.
बुनियादी मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश
मालूम हो कि माले के विधायक विधानसभा में लगातार गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं. पहले मुजफ्फरपुर मामले को लेकर आंदोलन करते रहे फिर फुटपाथ दुकानदारों का मामला उठाया. इस बार वह बाढ़ के मामले पर पिछले कई दिनों से नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं, उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की.
गौरतलब है कि विधानसभा में माले के केवल 3 सदस्य हैं. लेकिन, तीनों सदस्य अपने इस विशेष अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. सदन के अंदर भी गरीबों के मुद्दे पर हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते हैं.