पटना: प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विपक्षी पर्टियां जनता को सरकार की नाकामियां बता रही हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने भी छात्रों की होने वाली परीक्षा और शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा.
सरकार पर आरोप
कामरेड कुणाल ने कहा कि सरकार को छात्रों और शिक्षकों की कोई चिंता नहीं है. सरकार सिर्फ चुनाव की तैयारियों में लगी है. अगर सरकार को छात्रों की जिंदगी की जरा सी भी परवाह होती, तो इस महामारी के समय में परीक्षा नहीं लिया जाता.
लेकिन सरकार तो छात्रों की जिंदगी लेने पर तुली है. इसलिए कोरोना महामारी के बीच भी परीक्षा लेकर छात्रों के जीवन को संकट में डाल रही है. वहीं जब शिक्षक वार्ता के लिए सरकार के पास जाते हैं तो सरकार उन पर लाठीचार्ज करवाती है.
भाकपा माले ने सरकार से की मांग
भाकपा माले के राज्य सचिव ने कहा कि सरकार ने पहले स्कूली शिक्षकों को धोखा दिया और अब कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों को धोखा दे रही है. वार्ता की बजाय लाठीचार्ज कराना बेहद ही निंदनीय है. भाकपा माले इस घटना की निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि शिक्षकों से सरकार वार्ता करे और उनकी समस्याओं का समाधान करें. साथी छात्रों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए छात्रों के होम सेंटर की व्यवस्था की जाए.