पटना: महागठबंधन ने संयुक्त रुप से घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं, महागठबंधन के सभी घटक दल अलग से घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. वामदलों की बात करें तो भाकपा माले और सीपीआईएम ने पहले ही घोषणा पत्र जारी कर दी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी घोषणा पत्र तैयार कर लिया है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी अपना अलग घोषणापत्र जारी करेगी. जिसकी तैयारी लगभग अंतिम चरण पर है. 2 से 3 दिनों में घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से हम घोषणा पत्र नहीं बल्कि बिहार की जनता के नाम एक अपील जारी करेंगे.
लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान
रामबाबू कुमार ने कहा कि घोषणा पत्र में भयमुक्त बिहार, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार, बेरोजगार मुक्त बिहार, किसानों की रक्षा करने वाला बिहार, युवाओं को शिक्षा देने वाला बिहार, स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर वाला बिहार और मजदूरों के हक की लड़ाई करने वाला बिहार सहित अन्य विभिन्न मुद्दे हमारे घोषणा पत्र में शामिल है. घोषणापत्र में हर वर्ग से जुड़े हुए लोगों की समस्याएं शामिल हैं. जिनका समाधान हम करेंगे.