पटना: बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर तो विपक्ष के नेता हंगामा कर ही रहे है, सदन के बाहर भी कुछ वैसा ही माहौल बना हुआ है. मसौढ़ी में वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक के खिलाफ विरोध जताया है.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में पुलिस राज नहीं चलेगा, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधायक 021 वापस लो, काला कानून नहीं चलेगा आदि का नारा लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा
बता दें कि इस विधेयक का नाम विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक है. सरकार का कहना है कि यह विधेयक राज्य में कानून व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है ताे वहीं विपक्ष इसे काला कानून बता रहा है और प्रदर्शन कर रहा है.