ETV Bharat / state

पटना: दीघा में भाकपा माले प्रत्याशी ने किया रोड शो, महागठबंधन को वोट करने की अपील - patna today news

दीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कॉमरेड शशि यादव लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. शशि यादव ने शनिवार को रोड शो कर लोगों से महागठबंधन को वोट करने की अपील की.

शशि यादव का जनसंपर्क.
शशि यादव का जनसंपर्क.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:07 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक इन दिनों बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कॉमरेड शशि यादव चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. शशि यादव लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

दीघा तक हुआ रोड शो
शशि यादव ने आज पटना में रोड शो कर लोगों से महागठबंधन को वोट करने की अपील की. पटना के कुर्जी मोर से आशियाना, राजा बाजार, शेखपुरा, चितकोहरा, गर्दनीबाग अनिशाबाद, मीठापुर, इनकम, टैक्स, हारताली मोड़, पुनाइचाक ,राजापुर, मैनपुरा होते हुए दीघा तक रोड शो किया.

जनता जान गई सरकार की सच्चाई
रोड शो में महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता गण एवं काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं शशि यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब धोखेबाज सरकार की सच्चाई जान गई है और बदलाव चाहती है. जिसका असर साफ तौर पर प्रथम चरण के मतदान में देखने को मिला. आने वाले 2 चरणों में भी जनता अपने बेहतर और सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करेगी और जनता विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक इन दिनों बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कॉमरेड शशि यादव चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. शशि यादव लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

दीघा तक हुआ रोड शो
शशि यादव ने आज पटना में रोड शो कर लोगों से महागठबंधन को वोट करने की अपील की. पटना के कुर्जी मोर से आशियाना, राजा बाजार, शेखपुरा, चितकोहरा, गर्दनीबाग अनिशाबाद, मीठापुर, इनकम, टैक्स, हारताली मोड़, पुनाइचाक ,राजापुर, मैनपुरा होते हुए दीघा तक रोड शो किया.

जनता जान गई सरकार की सच्चाई
रोड शो में महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता गण एवं काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं शशि यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब धोखेबाज सरकार की सच्चाई जान गई है और बदलाव चाहती है. जिसका असर साफ तौर पर प्रथम चरण के मतदान में देखने को मिला. आने वाले 2 चरणों में भी जनता अपने बेहतर और सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करेगी और जनता विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.