पटना: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के युवा नेता कन्हैया कुमार बिहार में जन गण मन यात्रा को लेकर अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान 15 दिनों के अंदर उन पर आठ बार हमले हो चुके हैं. इसके चलते भाकपा महासचिव डी राजा ने कन्हैया कुमार की सुरक्षा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है.
पार्टी महासचिव डी राजा ने कन्हैया पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने नीतीश कुमार से कन्हैया कुमार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही हमले में शामिल दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
भोजपुर में हुआ हमला
भोजपुर जिले के आरा रमना मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करने जा रहे कन्हैया कुमार के काफिले पर बीबीगंज बाजार के पास अमासाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. इस हमले में कन्हैया की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी. वहीं, पुलिस ने किसी तरह कन्हैया को दूसरी गाड़ी पर बैठाकर सुरक्षित निकाला था. वहीं, इस मामले में कन्हैया कुमार पर आरोप था कि उनके काफिले ने कुछ बाइक सवार युवकों को कुचल दिया था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया.
कई जगह हुआ विरोध और हमला (क्लिक करें और पढ़ें)
- 10 फरवरी को नवादा पहुंचे कन्हैया कुमार का विरोध देखने को मिला. कन्हैया कुमार के विरोध में जिले के प्रजातंत्र चौक पर 'कौआ कुमार गो बैक' का पोस्टर चस्पा किया गया.
- 13 फरवरी को कैमूर पहुंचे कन्हैया कुमार का करणी सेना ने काला झंडा दिखाकर विरोध किया.
- गया में कन्हैया के काफिले पर फेंका गया पत्थर और मोबिल, विधायक की गाड़ी का शीशा टूटा
- जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर युवक ने फेंका मोबिल, कई गाड़ियों पर पड़े छींटे
- कटिहार में कन्हैया के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पल
- दरभंगा में कन्हैया के विरोध में उनके जाते ही मंच को गंगाजल से धुला गया.
- 5 फरवरी को सुपौल में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया गया.
27 को खत्म होगी कन्हैया की यात्रा
30 जनवरी को शुरू हुई कन्हैया कुमार की यात्रा 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी. यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार जिलों में जन सभा को भी संबोधित कर रहे हैं.