पटना: सीपीआई(एम) ने राज्य की विधानसभा के खाली सीटों को लेकर बैठक की. जिसमें प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई. संगठन के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में सीपीआई के पूर्व सासंद डॉ. हन्नान मोल्ला सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. बैठक में मौजूद सभी नेता ने घोषित प्रत्याशियों के नाम पर सहमति जताई है.
2 सीटों पर होना है चुनाव
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद के 2 सीट पर चुनाव होना है. साथ ही एक भागलपुर में विधानसभा एक सीट के लिए उपचुनाव होगा. इसको लेकर सीपीआई(एम) ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. सीपीआई(एम) के पूर्व सांसद डॉक्टर हन्नान मोल्ला ने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए कहा बिहार में अपनी पार्टी के विस्तार के लिए शुक्रवार को संगठन की बैठक हुई. इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी है.
प्रत्याशियों के नाम पर जताई गई सहमति
डॉ. हन्नान मोल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी की राज्य कमेटी ने विधान परिषद चुनाव में दरभंगा स्नातक से रामदेवरा राय स्नातक उम्मीदवार होंगे. शिक्षक क्षेत्रों से डॉ. अंजनी कुमार सिंह के नाम पर पार्टी ने सहमति जताई है. ये दोनों विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे. वहीं, भागलपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए मनोहर मंडल पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इन लोगों को लेकर पार्टी पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगी और अपने वोटर से अपील करेगी. इन प्रत्याशियों को जीता कर विधानसभा और विधान परिषद में पहुंचाएं. जिससे वो गरीबों के लिए आवाज बन सके.