ETV Bharat / state

महागठबंधन से भाकपा प्रत्याशी शशि यादव ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में कुल 17 जिलों की 94 सीटों के लिए बुधवार को मतदान शुरु हो गया है. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं.

patna
पटना
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:30 PM IST

पटना: राजधानी के सबसे हॉट सीट 181 दीघा के महागठबंधन की तरफ से भाकपा के उम्मीदवार शशि यादव ने मतदान किया. अमला टोला चितकोहरा के राजकीय बालक मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 347 पर उन्होंने वोटिंग की. उन्होंने बताया की वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लोगों से भी वोट डालने की अपील कर रही हैंं. जिससे की लोकतंत्र के पर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

चुनावी मैदान में 18 प्रत्याशी
बताया जा रहा है कि 181 दीघा में कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां इस बार यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच लड़ाई है. यहां के वर्तमान विधायक बीजेपी के संजीव चौरसिया हैं. जबकि महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले की प्रत्याशी शशि यादव हैं. यहां कुल वोटर 459415 है. जिसमें कुल पुरुष 240144, महिला की संख्या 219253 और अन्य की संख्या 18 है. वहीं, 711 मतदान केंद्र हैं. यहां का सबसे बड़ा मुद्दा है राजीव नगर कॉलोनी के 1024 एकड़ हाउसिंग बोर्ड का विवादित जमीन , पार्क का नहीं होना, नाले की सफाई नियमित तौर पर नहीं होना और दीघा क्षेत्र में जल जमाव का होना है. इंटर का विद्यालय और रोजगार जैसी समस्याएं प्रमुख हैं.

दस नवंबर को आयेगा रिजल्ट
पिछली बार यहां से भाजपा के प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने विकास के तमाम मुद्दों को लेकर क्षेत्र की जनता से कई वायदे किये थे. लेकिन जनता की मानें तो उन्होंने कोई काम पूरा नहीं किया. इसको लेकर क्षेत्र में जनता उनसे नाराज है. बहरहाल शाम 6 बजे चुनाव संपन हो जाएगा. इसके साथ ही सभी 18 प्रत्याशियों की किस्मत लॉक हो जाएगा. यहां की जनता 18 प्रत्याशियों में से किसकी अपना विधायक बनाती है. यह तो दस नवंबर को चुनाव का रिजल्ट निकलने के बाद ही पता चल सकेगा.

पटना: राजधानी के सबसे हॉट सीट 181 दीघा के महागठबंधन की तरफ से भाकपा के उम्मीदवार शशि यादव ने मतदान किया. अमला टोला चितकोहरा के राजकीय बालक मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 347 पर उन्होंने वोटिंग की. उन्होंने बताया की वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लोगों से भी वोट डालने की अपील कर रही हैंं. जिससे की लोकतंत्र के पर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

चुनावी मैदान में 18 प्रत्याशी
बताया जा रहा है कि 181 दीघा में कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां इस बार यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच लड़ाई है. यहां के वर्तमान विधायक बीजेपी के संजीव चौरसिया हैं. जबकि महागठबंधन की तरफ से भाकपा माले की प्रत्याशी शशि यादव हैं. यहां कुल वोटर 459415 है. जिसमें कुल पुरुष 240144, महिला की संख्या 219253 और अन्य की संख्या 18 है. वहीं, 711 मतदान केंद्र हैं. यहां का सबसे बड़ा मुद्दा है राजीव नगर कॉलोनी के 1024 एकड़ हाउसिंग बोर्ड का विवादित जमीन , पार्क का नहीं होना, नाले की सफाई नियमित तौर पर नहीं होना और दीघा क्षेत्र में जल जमाव का होना है. इंटर का विद्यालय और रोजगार जैसी समस्याएं प्रमुख हैं.

दस नवंबर को आयेगा रिजल्ट
पिछली बार यहां से भाजपा के प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने विकास के तमाम मुद्दों को लेकर क्षेत्र की जनता से कई वायदे किये थे. लेकिन जनता की मानें तो उन्होंने कोई काम पूरा नहीं किया. इसको लेकर क्षेत्र में जनता उनसे नाराज है. बहरहाल शाम 6 बजे चुनाव संपन हो जाएगा. इसके साथ ही सभी 18 प्रत्याशियों की किस्मत लॉक हो जाएगा. यहां की जनता 18 प्रत्याशियों में से किसकी अपना विधायक बनाती है. यह तो दस नवंबर को चुनाव का रिजल्ट निकलने के बाद ही पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.