पटनाः बिहार में लोकतंत्र का त्योहार अपने पूरे रंग में नजर आ रहा है. नेता से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तक अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से तैयारी कर रहे हैं. प्रचार, जनसंपर्क और चुनावी रैलियों की धूम मची हुई है. इन्हीं सबके बीच हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक नंदन भी इन दिनों बिहार में सीपीआईएम के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
'बिहार में नहीं है पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था'
अभिषेक नंदन ने बताया कि बिहार में युवाओं को केवल धोखा दिया जा रहा है. डबल इंजन की सरकार जुमला तो बहुत देती है लेकिन काम कुछ नहीं करती. यही कारण है कि बिहार के छात्रों को दूसरे राज्य में जाकर पढ़ाई और रोजगार की तलाश करनी पड़ती है.
मैं खुद बिहार का हूं लेकिन हैदराबाद में पढ़ाई की. क्योंकि बिहार में ऐसा माहौल ही नहीं है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की बातें कही गई, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया.-अभिषेक नंदन, छात्रसंघ अध्यक्ष, हैदराबाद विश्वविद्यालय
'ठगे जाने का है दुख'
छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा हो या रोजगार दोनों में सरकार ने छात्रों युवाओं को छलने का काम किया है. यही कारण है कि उनमें डबल इंजन की सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. उन्हें इस बात का दुख है कि उन्हें ठगा गया है. अभिषेक नंदन ने कहा कि आगे ऐसा न हो इसलिए सभी बदलाव चाहते हैं.
'बिहार की जनता चाहती है बदलाव'
सीपीआई का प्रचार कर रहे अभिषेक ने कहा कि जब हमने चुनावी दौरा किया तो लोगों में महागठबंधन के प्रति काफी जुड़ाव देखा. छात्र- युवा खुद ब खुद हमसे जुड़ रहे हैं और अपनी समस्या बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है.
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.