पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में विधानमंडल दल की एक बैठक की. इस दौरान बैठक में पार्टी के आगे की क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा की गई साथ ही विधायक दल के नेता और विधान परिषद के नेता के नामों की भी घोषणा की गई.
विधानमंडल दल की बैठक
पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि बैठक में तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया. जबकि सूर्यकांत पासवान को सचेतक चुना गया. वहीं विधान परिषद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केदारनाथ पांडे बने रहेंगे. वहीं, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह को विधान परिषद का सचेतक चुना गया है.
'चुनाव में मिली वामपंथी को ताकत'
रामनरेश पांडे ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति की बैठक में लिए गए निर्णय की सूचना भेज दी गई है. हमारी पार्टी जनता की पार्टी है जनता के लिए कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी. इस चुनाव में वामपंथी ताकत भी काफी मजबूत हुई है. अब हम लोगों की आवाजों को मजबूती से उठाएंगे.