नई दिल्ली/ पटना: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा है कि वैश्विक बीमारी कोरोना आज पूरे विश्व में अपना पैर पसार चुकी है. कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या भारत और दुनिया में लगातार बढ़ती ही जा रही है. दुनिया के कई देशों में इसने त्राहि मचा दी है.
दूसरे देशों की तुलना में आबादी ज्यादा, मरीज कम
सीपी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लॉकडाउन पॉलिसी से देश को बहुत फायदा पहुंचा है. यह काफी सराहनीय कदम है. संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन से कुछ हद तक सकारात्मक रिजल्ट मिल भी रहे हैं. इतनी अधिक आबादी होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या सौ से हजार पहुंचने में 12 दिन का समय लगा, जबकि विकसित देशों में इतने ही दिनों में 35 सौ, 5 हजार और 8 हजार केस सामने आए हैं.
संक्रमण रोकने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अन्य देशों की तुलना में अब तक काफी कम रही. वे बोले कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है. अगर एक भी व्यक्ति छूटता है तो हम जीरो पर आ जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिन-रात इसकी रोकथाम के लिए लगे हुए हैं.
'पलायन कर लौट रहे मजदूर खतरे की घंटी'
पलायन कर हजारों की संख्या में वापस बिहार आने वाले लोगों के बारे में सीपी ठाकुर ने कहा कि यह खतरे की घंटी है. इनकी अच्छे से जांच होनी चाहिए उसके बाद ही घर जाने की अनुमति देनी चाहिए. प्रत्येक जिले के सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट की व्यवस्था अतिआवश्यक है. जिला प्रशासन को अधिक सतर्क व सख्त होना पड़ेगा.
लॉकडाउन के पालन का आग्रह
डॉ. ठाकुर ने कहा कि कोरोना काफी खतरनाक वायरस है. ईश्वर की कृपा के अलावे सिर्फ आपकी सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लॉकडाउन का पूरे अनुशासन के साथ पालन करें और अपने घरों में रहें तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. बता दें कि बिहार में कोरोना के अब तक 16 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. PM मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. आज लॉकडाउन का सातवां दिन है.