नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की ओर से सीएम उम्मीदवार कौन होगा? इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू में खींचतान जारी है. भले ही सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को कैप्टन कह दिया है. लेकिन, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस बयान की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बीजेपी के सांसद और वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि सुमो का ट्वीट उनका निजी राय था. एनडीए की बैठक में ही सीएम पद का उम्मीदवार फाइनल होगा. बिना किसी पुष्टि के सुशील मोदी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे या बीजेपी अलग चुनाव लड़ेगी.
संजय पासवान के बयान पर छिड़ा था घमासान
बता दें कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार को अब केंद्र में सेवा देनी चाहिए और बिहार की गद्दी सुशील मोदी को सौंप देनी चाहिए. उनके इस बयान के बाद एनडीए एकता पर सवाल उठने लगे थे. सियासी संग्राम छिड़ गया था. फिर बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ही बिहार के कैप्टन हैं और एनडीए विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगा.
'देश में PM, CM और DM के पास है सबसे ज्यादा ताकत'
वहीं, केंद्र में नीतीश के सवाल पर सीपी ठाकुर ने कहा कि केंद्र नीतीश कुमार केन्द्र में आएंगे तो किस पद पर आएंगे, कोई जगह खाली नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ही रहेंगे. देश में पीएम, सीएम और डीएम के पास ही सबसे ज्यादा ताकत होती है. नीतीश कुमार पहले ही सीएम हैं और राज्य चला रहे हैं.