पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने देशव्यापी लॉक डाउन की सराहना की है. उन्होंने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस ने आज पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं. दुनिया के कई देशों पर इसका बड़ा भयानक असर हुआ है. संक्रमित लोगों और मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लॉक डाउन काफी जरूरी था.
डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लॉकडाउन पॉलिसी से देश को बहुत फायदा हुआ है. यह काफी सराहनीय कदम है. संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन से कुछ हद तक सकारात्मक रिजल्ट मिल भी रहे हैं. 100 से 1000 केस जाने में इतनी बड़ी आबादी के बावजूद हमारे देश में 12 दिन लगे हैं. जबकि विकसित देशों में इतने ही दिनों में 3500, 5000, 8000 केस आये हैं. लॉकडाउन के कारण ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अन्य देशों की तरह तेजी से नहीं बढ़ रही है.
हर इंसान को होना होगा जागरूक- सीपी ठाकुर
सीपी ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिन-रात इसके रोकथाम में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा इस समय काफी लोग पलायन कर बिहार आ रहे हैं जो खतरे की घंटी है. ऐसे में जरूरी है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की अच्छे से जांच हो. उसके बाद ही घर जाने दिया जाए.