पटना: पटना एयरपोर्ट (Corona Test at Patna airport) पर रोजाना 42 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. जिस कारण हजारों की संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. खासकर विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- लापरवाही! कोरोना की आहट के बीच पटना एयरपोर्ट पर यात्री नहीं करवा रहे कोविड जांच
10 यात्रियों की हुई कोविड जांच: एयरपोर्ट के बाहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आने वाले 10 यात्रियों की कोरोना जांच की. जिसमें एक भी यात्री को कोविड पॉजीटिव नहीं पाया गया. ज्यादातर यात्री कतर, ओमान और दुबई से दिल्ली होकर पटना आए थे. सभी यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्यकर्मी लीला कुमारी ने कहा कि रैपिड किट की सहायता से लगातार आनेवाले यात्रियों की जांच की जा रही है.
"पटना एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. कोई भी यात्री जो पटना एयरपोर्ट पर आ रहे हैं. वह छूटे नहीं, सारे लोगों का जांच की जा रही है. यह काम स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर कर रही है".- अजेश कुमार, स्वास्थ्यकर्मी
जांच केन्द्र पर उमड़ी भीड़: पटना एयरपोर्ट पर जांच कर रही स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि सभी लोगों की जांच की जा रही है. इस कारण लोगों की भीड़ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यात्री भी सहयोग कर रहे हैं. वहीं समय समय पर एयरपोर्ट अथॉरिटी भी यात्रियों को जांच करवाने को लेकर अनाउंस करती है. जिसका साफ असर दिख रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के जवान भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी की जांच के दौरान सहयोग कर रहे हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग जांच करवा रहे हैं.
चीन में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले: कोरोना वायरस के नए वेरियंट से चीन में तबाही मच गई है. नए साल के दस्तक के बीच कोरोना का नया वेरियंट पूरी दुनिया को डरा रहा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर भारत सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसका असर एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी मुस्तैदी के साथ लोगों की जांच में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर यात्री बरत रहे लापरवाही, बिना कोरोना टेस्ट कराए बाहर निकल जाते हैं कई लोग