ETV Bharat / state

एनएमसीएच का बुरा हाल: मुर्दों के बीच हो रहा संक्रमितों का इलाज

कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन इस कदर बढ़ रहे हैं कि अब अस्पताल भी मरीजों के लिए मौत के द्वार से कम नहीं नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ एनएमसीएच अस्पताल का है जहां अब मुर्दों के बीच ही मरीजों का इलाज चल रहा है. इसका खुलासा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने निरीक्षण के बाद किया.

पटना
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:17 PM IST

पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों कोविड मरीजों के लिए मौत का द्वार बन चुका है. इस बात का खुलासा जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया है. आज सुबह कई परिजनों के आग्रह पर पप्पू एनएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने एक साथ मेडिसिन विभाग में आठ मुर्दों को देखा. जिन्हें जिंदा मरीजों के बीच ही रखा था. मृत्यु हो जाने के बावजूद उन्हें वार्ड से बाहर नहीं निकाला गया था.

ये भी पढ़ें : बेटी के सामने काेराेना संक्रमित पिता ने ताेड़ा दम

चरमरा गई अस्पतालों की व्यवस्था
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की तादात लगातार बढ़ने के कारण अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि शवों के बीच संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पटना के अगमकुआं स्थित कोविड अस्पताल एनएमसीएच पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वार्डों का निरीक्षण किया. जिस दौरान उन्हें पता लगा कि वार्डों में बीती रात से संक्रमित मरीजों का शव पड़ा हुआ है और वहीं पर संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है.

परिजनों की शिकायत के बाद पप्पू यादव ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि मरीजों के परिजनों की शिकायत पर ही पप्पू यादव ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने वार्डों में एक नहीं बल्कि 8 शवों की गिनती की जो कि बीती रात से ही वार्ड में पड़े हुए थे. मरीज के परिजनों की शिकायत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा शवों को हटाया नहीं गया. वहीं पप्पू यादव ने अस्पताल पहुंच कर प्रबंधन से बात कर मरीजों के बीच से शव हटाए जाने की अपील की.

पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों कोविड मरीजों के लिए मौत का द्वार बन चुका है. इस बात का खुलासा जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया है. आज सुबह कई परिजनों के आग्रह पर पप्पू एनएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने एक साथ मेडिसिन विभाग में आठ मुर्दों को देखा. जिन्हें जिंदा मरीजों के बीच ही रखा था. मृत्यु हो जाने के बावजूद उन्हें वार्ड से बाहर नहीं निकाला गया था.

ये भी पढ़ें : बेटी के सामने काेराेना संक्रमित पिता ने ताेड़ा दम

चरमरा गई अस्पतालों की व्यवस्था
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की तादात लगातार बढ़ने के कारण अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि शवों के बीच संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पटना के अगमकुआं स्थित कोविड अस्पताल एनएमसीएच पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वार्डों का निरीक्षण किया. जिस दौरान उन्हें पता लगा कि वार्डों में बीती रात से संक्रमित मरीजों का शव पड़ा हुआ है और वहीं पर संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है.

परिजनों की शिकायत के बाद पप्पू यादव ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि मरीजों के परिजनों की शिकायत पर ही पप्पू यादव ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने वार्डों में एक नहीं बल्कि 8 शवों की गिनती की जो कि बीती रात से ही वार्ड में पड़े हुए थे. मरीज के परिजनों की शिकायत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा शवों को हटाया नहीं गया. वहीं पप्पू यादव ने अस्पताल पहुंच कर प्रबंधन से बात कर मरीजों के बीच से शव हटाए जाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.