पटना: देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू हो चुकी है. सभी जगह स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना हाई कोर्ट परिसर स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
लगाया गया कोविशील्ड टीका
पटना के गार्डिनर रोड स्थित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड 19 का टीका लगाया. पटना हाई कोर्ट के सरकारी अस्पताल के इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर उमेश प्रधान समेत अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशिल्ड टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ेः ऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले लग रहा वैक्सीन
टीका लगने के बाद डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाने की घोषणा की है. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.