पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,03,060 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,173 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 94.31 प्रतिशत पहुंच गया है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,173 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 990 लोगों की मौत हुई है.
कुल 1,90,256 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,259 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,91,515 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.31 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 10,554 सक्रिय मरीज हैं.
कुल 90,15,471 नमूनों की हुई जांच
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,20,713 नमूनों की जांच हुई है. इस तरह प्रदेश में अब तक 91,36,184 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 990 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.