ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.58 लाख के पार, अब तक 822 की मौत - बिहार में कोविड-19 अपडेट

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को बिहार में 1 हजार 523 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,58,389 पहुंच गई है.

CORONA
CORONA
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:02 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,58,389 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,41,158 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई.

कोरोना के 14,513 सक्रिय मरीज
इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. बिहार में रविवार को 1 हजार 523 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना के 14,513 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे मे कुल 1,10,500 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. राज्य में अब तक कुल 48, 84417 मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें कुल कोरोना मरीजों की 1,58,389 तक पहुंच गई है.

कुल 1,41, 158 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 1895 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,41,158 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 90.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

पटना में चार और लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी और पटना में चार-चार, कटिहार में दो तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,58,389 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,41,158 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई.

कोरोना के 14,513 सक्रिय मरीज
इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. बिहार में रविवार को 1 हजार 523 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना के 14,513 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे मे कुल 1,10,500 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. राज्य में अब तक कुल 48, 84417 मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें कुल कोरोना मरीजों की 1,58,389 तक पहुंच गई है.

कुल 1,41, 158 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 1895 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,41,158 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 90.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

पटना में चार और लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी और पटना में चार-चार, कटिहार में दो तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.